Who We Are?
Our Mission
सभी डिजिटल पाठकों/आगंतुकों का mysoulmylife.in वेबपोर्टल पर हार्दिक अभिनन्दन है। My Soul My Life अर्थात मेरी आत्मा मेरा जीवन ! यह वेबसाइट भारतीय हिन्दी एवं संस्कृत साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों/कवियों द्वारा रचित अनोखे काव्य-गद्य पदों का संकलन करने के उद्देश्य से बनायी गयी है, जिसमें संस्कृत श्लोक, कवितायें एवं प्रसिद्ध पंक्तियों का चित्रात्मक प्रदर्शन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं, श्रीमद भगवदगीता, lसुप्रसिद्ध धर्मग्रन्थों, चाणक्य नीति, वेदमंत्र, भारत के राष्ट्रीय पर्व, दिवस-विशेष पोस्ट्स, सुविचार एवं सुप्रभात संग्रह जैसे प्रमुख विषयों पर आधारित विभिन्न पोस्ट्स इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
(www.mysoulmylife.in) पर मौजूद किसी पोस्ट अथवा चित्रात्मक प्रदर्शन से यदि किसी व्यक्ति विशेष को कोई आपत्ति/सलाह है, तो वेबसाइट के सम्पर्क पेज पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया से अवश्य अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त आप हमें सीधे ई-मेल (mysoulmylife.in@gmail.com) पर भी अपने सुझाव अथवा शिकायत प्रेषित कर सकते हैं।
धन्यवाद !